enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश युवक युवती ने सल्फास खाकर की आत्महत्या,सलामतपुर थाने के गाडरखेड़ी गांव की घटना, भाई बहन थे दोनो

युवक युवती ने सल्फास खाकर की आत्महत्या,सलामतपुर थाने के गाडरखेड़ी गांव की घटना, भाई बहन थे दोनो

(ईन्यूज़ एमपी)साँची - युवक युवती ने सल्फास खाकर की आत्महत्या।
सलामतपुर थाने के गाडरखेड़ी गांव की घटना।
रिश्ते में भाई बहन थे दोनो।
बड़े भाई हीरा का बेटा सुरेश 23 वर्ष, ओर छोटे भाई रूपसिंह की लड़की भारती 20 वर्ष ने एक साथ जहर खाकर की आत्महत्या।
बीती रात से गायब थे दोनो।
अभी गांव के पास एक जिंद बाबा के चबूतरे के पास मिली दोनो की लाश।
दोनो की तय हो चुकि थी शादी अगले महीने होना था दोनो का अलग अलग विवाह।
पुलिस के अनुसार आपस में प्रेमप्रसंग हो सकता है घटना का कारण।
दोनो के शवों को सांची के सरकारी अस्पताल लाया गया।
सलामतपुर थाने ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

Share:

Leave a Comment