enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश योगी सरकार की सख्ती का असर, 2 दिन में लाखों छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा......

योगी सरकार की सख्ती का असर, 2 दिन में लाखों छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा......

लखनऊ ( ईन्यूज़ एमपी ) - उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए की जा रही सख्ती के चलते लाखों छात्रों ने परीक्षा ही छोड़ने का फैसला किया है। नकल की रोकथाम के लिए सारे परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिसके चलते चीटिंग की जरा भी गुंजाइश नहीं रह गई है। यही वजह है कि सिर्फ 2 दिन की परीक्षा में ही लाखों छात्र एग्जाम में नहीं बैठे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सख्ती के चलते लगभग 5 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ने में ही भलाई समझी।

यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन दसवीं में 69,201 और बारहवीं में 2,20,107 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह पहले ही दिन कुल मिलाकर 2,89,308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ने का फैसला किया। वहीं, दूसरे दिन दसवीं में 2,14,265 और बारहवीं में 1,496 छात्र परीक्षा में नहीं बैठे। इस तरह दूसरे दिन कुल 2,15,761 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी।


Share:

Leave a Comment