ब्यूरो भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) प्रहलाद शर्मा - आज कैबिनेट में इसका प्रेजेंटेशन हुआ 2 महीने बाद ई-कैबिनेट होगी,नए बनाए गए तीनों मंत्री भी केबेनिट में शामिल हुए। स्व सहायता समूहों को 10 लाख तक लोन पर स्टाम्प ड्यूटी से छूट देने पर मंजूरी,स्व-सहायता समूह को लोन पर 10 लाख की स्टाम्प पर छूट दी गई।कृषि विस्तार योजना में सुधार के लिए आत्मा योजना को निरंतर रखने को मिली मंजूरी।खाद्य भंडार पर ब्याज अनुदान योजना को निरंतर जारी रखने को मंजूरी ,,, cm के निर्देश, अगर खाद्य मिंलने में किसानों को दिक्कत आई तो अदिकारियो पर होगी कार्यवाही,कृषि विस्तार योजना में सुधार के लिए आत्मा योजना को निरंतर रखने को मिली मंजूरी। निशुल्क साईकल योजना रहेगी जारी,फाइलों ट्रेकिंग होगी आसान ।पत्र की जगह इस्तमाल का होगा आसान