मुंगावली (ईन्यूज एमपी ) ग्राम बिजौरी में 14 वर्षीय नाबालिक आदिबासी बालिका के साथ गांव के ही युवक पर बलात्कार का मामला सामने आया है ।
पुलिस ने दुष्कर्म,पास्को एक्ट,एससी,एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज करलिया है ।अभी तक आरोपी फरार है मामला 28 जनवरी का है युवती घर मे अकेली थी और आरोपी शाम 6,30बजे पास के खेत मे पकड़ कर ले गया था और बहा पर दुष्कर्म किया युवती का पिता 5 दिन बाद जब घर आया तो युवती ने घटना की जानकारी दी।
बतादें कि पिता मजदूरी करने दूसरे गांव में जाता है पुलिस ने 2 फरवरी को मामला दर्ज किया है।