सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला महिला सषक्तीकरण अधिकारी प्रवेष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि सीधी जिले में ССये है सभी बेटी के लिए जरूरी प्रधानमंत्री योजना द्वारा ग्राम-षहर के लिए भी है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना अभिदाता पंजीकरण फार्म जिसमें 8 सेे 32 वर्ष के लिएСС इस तरह के आवेदन भरे जाते है जिसमें सभी बेटी के लिए दो लाख रूपये दिये जायेगे, जबकि विभाग द्वारा इस तरह का कोई भी पंजीकरण फार्म न तो जारी किया गया है और न ही भरवाया जा रहा है। ऐसी कोई योजना नहीं है जिसमें दो लाख रूपये बेटी को दिया जायेगा। श्री मिश्रा ने सर्वसाधारण से अपील है कि इस तरह के भ्रामक पंजीकरण से बचे एवं कोई व्यक्ति जो इस तरह के फार्म भरवाते है तो उनके खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करायें एवं ऐसे प्रकरण में संबंधित जानकारी के लिए जिला अधिकारी महिला सषक्तिकरण कार्यालय सीधी/परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा/विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण अधिकारी से षिकायत कर सही जानकारी प्राप्त करें।