सीधी( ईन्यूज एमपी)- सांमान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी समाज युवा छात्र इकाई सीधी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संमेलन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सपॉक्स के प्रदेश संरक्षक राजीव शर्मा आईएएस अपर सचिव नगरीय प्रशासन भोपाल की उपस्थिति में दिनांक 27 जनवरी 18 को जिला स्तरीय संमेलन आयोजित किया गया है जिस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ के.एस. तोमर,संस्थापक सदस्य डॉ पी.पी. सिंह,सपॉक्स समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बी.एल.त्यागी,प्रदेश सचिव राजीव खरे,सपॉक्स युबा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सोनी सामिल हो रहे है। कार्यक्रम की सफलता के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से सीधी जिला के सभी राजनीतिक दल के प्रमुख राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं,पेंशनरों, अधिकारी कर्मचारियो को कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र भेजा जाए।अतिथियो के स्वागत हेतु बघबार में विनय मिश्र,रामपुर नैकिन अखिल शुक्ल,बढौरा प्रमोद द्विवेदी-रवींद्र पांडेय,जमोडी बाईपास नोडल अभयराज योगी ज्ञानेंद्र सिंह शुभलायक सिंह तथा जमोडी से कार्यक्रम स्थल इन्द्रराज पैलेस के लिए बाहन रैली का प्रभारी अभयराज योगी शुभलायक सिंह अरविंद तिवारी की जिम्मेदारी दी गई।मंच की जिम्मेदारी डॉ राजकरण शुक्ल 'राज' डॉ अरुण सिंह डॉ शेषनारायण मिश्र श्री मती माधुरी सिंह,स्वागत की जिम्मेदारी दिनकर पांडेय,डॉ बर्षा गौतम ,अतिथियो को भोजन बिश्राम की जिम्मेदारी अजय श्रीवास्तव,शिवनारायण सिंह चौहान को होर्डिंग,पोस्टर,बैनर की जिम्मेदारी अखिलेश चतुर्वेदी,अनुराग पाठक अखिलेश गौतम को रजिस्टेशन, टोपी, परिचय पत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।आज की समीक्षा बैठक मे के.के.पांडेय,डॉ डी.के. द्विवेदी, अवधेश सिंह,डॉ अरुण सिंह,डॉ शेषनारायण मिश्र,दिनकर पांडेय,डॉ बर्षा गौतम,अजय श्रीवास्तव,अनुराग पाठक, अजय तिवारी ,अभयराज योगी, शुभलायक सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह, विनय मिश्र,शिवनारायण सिंह अखिल शुक्ल, अखिलेश गौतम, अरविंद श्रीवास्तव, राममोहन द्विवेदी, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, पिन्टू सिंह बघेल,देवेंद्र प्रसाद तिवारी,विनोद कुमार दुबे सामिल हुए।उपरोक्त जानकारी विनोद दुबे नोडल द्वारा दी गई।