enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 157 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू, 1लाख 4 हजार 348 मतदाता करेंगे मतदान, अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा

157 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू, 1लाख 4 हजार 348 मतदाता करेंगे मतदान, अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - аसीधी विशेष प्राधिकरण (साड़ा) के अंतर्गत आने वाली जिले की 56 पंचायतों में आज सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाचन होगा। मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम तीन बजे तक चलेगा। प्रशासन ने इसके लिए 157 मतदान केन्द्र बनाए हैं।

जिनमें से 69 अतिसंवेदनशील हैं। जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। साथ ही वेब कैमरे से निगरानी की जाएगी।аअभी अभी सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल के बाद मतदान शुरु हो चुका है , आज एक लाख चार हजार348 मतदाता मतदान करेंगे ।

200 मीटर के दायरे में विशेष पहराа
एसपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बूथ से 200 मीटर दायरे में किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री व मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही निगरानी रखी जाएगी कि यहां मतदाता पर किसी प्रकार से दबाव न बनाया जा सके। मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी या बाधा पहुंचाने की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निगरानी के लिए अधिकारी तैनात.....а
जिला निर्वाचन अधिकारीаदिलीप कुमारаने मतदान के दौरान अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जो क्षेत्र का भ्रमण कर बूथ स्तर की रिपोर्ट लेंगे। समस्या होने पर उसका समाधान करेंगे। कलेक्टर ने एपी सिंह उपखंड अधिकारी मझौली की जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत पटना, मझिगवां, पिपरांव, बुढगौना, बघवार, चोरगडी, नैकिन, रघुनाथपुर पटेहरा, गोपालपुर, कधवार, कटौली, भितरी, कुआं, बडखरा नं 734, बडखरा नं 740, अमरपुर, कोष्टा कोठार, टकटैया, साडा, दुअरा, अनुराग तिवारी उपखंड अधिकारी कुसमी की जनपद पंचायत सीधी अंर्तगत ग्राम पंचायतों बरिगवां नं.2, बढौरा,तेंदुआ, पडखुरी नं2, पनवार चौहानन टोला, नौगवां दर्शन सिंह, करगिल, कुर्वाह, अमरवाह, नौगवांधीर सिंह, जमोड़ी सेगरान, रामगढ़ नं.2, बटौली, गाडा बबन सिंह, गाडा लोलर सिंह, कोठार, कुकुड़ीझर, उपनी, शिवपुरवा नं.-1 धनखोरी, भेलकी खुर्द, खैरही, जोगीपुर दक्षिण, पडैनिया खुर्द, नौढिया, चंद्रशेखर द्विवेदी सशक्त नायब तहसीलदार मझौली, रामपुर नैकिन की चकड़ौर तथा योगेंद्र सिंह सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत सीधी की जनपद पंचायत सीधी अंर्तगत ग्राम पंचायत सारोकला में भ्रमण कार्य के लिए ड्यूटी लगाई है।

15 से 20 जनवरी तक पर्यवेक्षण
इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने पीसी व्यास राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) एवं शैलेंद्र खरे राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया है। द्वितीय चरण के लिए दिनंाक 15 जनवरी से 20 जनवरी 2018 तक पर्यवेक्षण करेंगे। बताया कि पीसी व्यास राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) के लिए लाइजन आफीसर कैलाश मिश्रा सहायक सांख्यिकी अधिकारी एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुसमी एवं शैलेंद्र खरे राज्य प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) का लाइजन आफिसर जय सिंह कृषि विस्तार अधिकारी सीधी होंगे।

थाना क्षेत्र अतिसंवेदनशील कुल केंद्र

रामपुर नैकिन 46 56

चुरहट 11 28

कोतवाली 08 71

बहरी 04 10

कमर्जी 00 01

मझोली 00 01

कुल 69 167

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░