सीधी(ईन्यूज़ एमपी).विगत दिवस 14 नवम्बर को राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गॉधी हाईस्कूल सीधी में विधिक साक्षरता, जागरूकता, शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पी.सी.गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चें देश का भविष्य हैं अतः बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का त्यौहार है। श्री गुप्ता ने कहा कि हमें सभी बच्चों की शिक्षा के लिए ध्यान देना चाहिए तथा उनके रहन सहन के स्तर को उचा उठाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए यह बाल दिवस का संदेश है कि हमें सभी बच्चों को स्वस्थ्य एवं योग्य नागरिक बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए। श्री गुप्ता ने बाल श्रम विरोधी कानूनों पर बल देकर कहा इन कानूनों को सही मायने में पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए क्योंकी सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गो को यह सुनिश्चित करने के लिए कि आर्थिक अथवा अन्य निरयोग्यता के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय प्राप्त कर पाने के अवसर से वंचित न रह जाय। निःशुल्क और सक्षम विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु दृढसंकलपित हैं। बाल दिवस के अवसर पर गॉधी हाईस्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य गान, नाटक आदि की रंगा रंग रोचक प्रस्तुतियां की गई। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह राठौर, न्यायधीन एवं जिला प्राधिकरण के सचिव प्रशांत शुक्ला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, फादर मैथ्यू, सिस्टर नाव्या सहित गॉधी हाईस्कूल के समस्त अध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे।