सीधी(ईन्यूज़ एमपी) | कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.पी. वर्मन ने बताया कि आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास और आश्रमों के नियुक्त संविदा अधीक्षकों को संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के पद पर संविलियन किया गया है। उन्होने बताया कि 6 अधीक्षको को अध्यापक संवर्ग का वेतनमान रूपये 4000-125-6500 के न्यूनतम वेतन रूपये 4000 पर संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के पद से अध्यापक पद पर दिनांक 22.08.2013 से संविलियन किया जाता है। सी.ई.ओ. ने बताया कि आदिवासी बालक छात्रावास पोडी (बस्तुआ) संजय सिंह चौहान को विज्ञान विषय में संविलियन किया गया। आदिवासी बालक छात्रावास क्रमांक 2 कुसमी में पदस्थ संविदा अधीक्षक श्रीमती लुबना फरह को सामाजिक विज्ञान विषय में, आदिवासी बालक छात्रावास भदौरा मे पदस्थ संविदा अधीक्षक नागेन्द्र सिंह को सामाजिक विज्ञान, आदिवासी बालक छात्रावास भुइमांड मे पदस्थ संविदा अधीक्षक ओमप्रकाश साहू को अंग्रेजी विषय में, आदिवासी बालक छात्रावास कमछ में पदस्थ संविदा अधीक्षक श्रीमती रतना निगम को हिन्दी विषय में और आदिवासी बालक छात्रावास क्रमांक-2 टंसार में पदस्थ संविदा अधीक्षक लक्ष्मी नारायण गुप्ता को सामाजिक विज्ञान विषय में संविलियन किया गया है।