enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बैरिहा की श्रीदेवी को जनसुनवाई में मिली 10 हजार रूपये की सहायता

बैरिहा की श्रीदेवी को जनसुनवाई में मिली 10 हजार रूपये की सहायता

सीधी(ईन्यूज़ एमपी).विगत दिवस हुई जनसुनवाई में पैपखरा ग्राम के बैरिहा की श्रीदेवी आई उसने कलेक्टर दिलीप कुमार को आवेदन दिया कि वह आदिवासी, परिवार की गरीब महिला है,उसके चार बच्चे है उसका कोई सहारा नहीं है तथा बच्चों के पालने के लिये भी कोई आय नहीं होती। कलेक्टर ने तुरंत जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिये कि आज ही श्रीदेवी को सहायता दी जाये। अतः जनसुनवाई में ही श्रीदेवी को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी और उसके बच्चों कमलेश, अनीष,रजनीश,और रेशमी को मडरिया आदिवासी आश्रम में प्रवेश दिया गया। यहां इन बच्चों को पढाई के साथ ही गणवेश एवं भोजन दिया जायेगा।
जनसुनवाई में कुल 211 आवेदन पत्र प्राप्त हुये इसमें भूमि में बेजा कब्जा हटाने,करौली खुर्द ग्राम में पेयजल की व्यवस्था कराने,विद्युत बिल ठीक कराने,ग्राम में विद्युत कनेक्शन दिलवाने,बटवारा करवाने,करवाही में विद्युत कनेक्शन दिलवाने,पेंशन दिलवाने,सीमांकन कराने,वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास बनवाने,इदिरा आवास का लाभ दिलवाने नामातरण करवाने,राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशि दिलवाने, खाद्यान्न पर्ची में खाद्यान्न दिलवाने, सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहायता राशि दिलवाने के आवेदन प्राप्त हुये।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. डी.पी.बर्मन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment