सेमरिया(ईन्यूज़ एमपी)- आम लोगों तक सरकार की सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन सीधी जिले के सेमरिया अंतर्गत संचालित एमपी ऑनलाइन कियोस्क सिर्फ पैसा कमाने का जरिया बन गया है। यहां लोगों को सरकार की सुविधाओं के बदले ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं जबकि एमपी ऑनलाइन कियोस्क के नियमों में साफ निर्देश है कि किसी भी सुविधा के लिए प्रिंट रेट अधिकतम होता है, इसी से कियोस्क संचालकों को कमीशन भी दिया जाता है। लेकिन कियोस्क संचालक प्रिंट रेट से कई ज्यादा राशि बसूल लेते हैं। आने वाले समय में अब आगे देखना होगा कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन बेलगाम एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर संचालकों पर लगाम लगाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।