सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. बर्मन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक योग्य नागरिक का पंजीकरण करने के लिये निर्वाचक नामावली की विश्वसनीयता बढाने के लिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अंतर्गत विशेष अभियान के तहत बी.एल. ओ. 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक घर-घर भ्रमण करेंगे। अपर कलेक्टर श्री बर्मन ने बताया कि बी एल ओ व्दारा इस दौरान योग्य मतदाताओं का अधिकतम पंजीकरण किया जायेगा। नामावली की त्रुटियों में सुधार,मृत एवं स्थायीरूप से स्थानान्तरित निर्वाचकों का नाम हटाया जायेगा। अप्रवासी निर्वाचक,अंपजीकृत भारतीय नागरिक जो विदेश में निवासरत है उनकी पहचान करके पंजीकृत किया जायेगा। मतदान केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की जायेगी। परिवार का विवरण,संपर्क विवरण,जी.आई. एस.को आर्डीनस स्मार्टफोन से प्राप्त बेहतर निर्वाचक सेवाये प्राप्त की जायेगी। स्वीप के अंतर्गत भावी मतदाताओं की पहचान कर वोटर शिक्षा दी जायेगी। विषेष अभियान जिसमें कि बी.एल. ओ.प्रत्येक घर का भ्रमण करके परिवार की जानकारी एकत्र करेगे उसके लिये भाग पहुच पार्ट एप्रोच की परिपूर्णता प्रणाली का पालन किया जायेगा। सर्वे के दौरान छूटे हुये पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडने का फार्म 6 नाम,जन्म तिथि,पिता का नाम लिग,आदि के सुधार हेतु फार्म 8,मृत अथवा स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम हटवाने के लिये फार्म नं 7 बीएलओ व्दारा भरे जायेगे।