सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिले में रोजगार मेंला आयोजित करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देष दिये कि बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये आगामी 23 नवम्बर को व्यापक स्तर पर रोजगार मेंला एवं स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित किया जाये। रोजगार मेंला संजय गाधी स्मृति महाविद्यालय मैदान में आयोजित किया जायेगा। इस मेंले में कम से कम 25 विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया जायेेगा जो बेरोजगार युवकों का चयन कर उन्हे रोजगार प्रदान करेगी। इसके साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण सुविधा प्रदान करने वाले विभाग भी युवकों को स्वरोजगारी बनने के लिये मार्गदर्षन प्रदान कर उन्हे बैक के माध्यम से ऋण सुविधायें दिलवायेगे। आई.टी. आई. व्दारा रोजगार मेंले में कौषल विकास से सबंधित फिल्म का प्रदर्षन किया जायेगा। बैठक में डिप्टीकलेक्टर अरविन्द कुमार झा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबधक यू.बी. तिवारी,रोजगार विभाग के उपसंचालक अनिल व्दिवेदी,आई.टी. आई के प्राचार्य डी.पी मिश्र,डी. पी .आई.पी. के प्रबधंक डा.डी. एस.बघेल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिये कि रोजगार मेंले में तीन प्रकोर के स्टाल लगाये जाये। प्राइवेट कंपनी के स्टाल रहेगा। बेरोजगार युवकों के पंजीयन का अलग स्टाल रहेगा। इसके पश्चात विभिन्न विभाग अपने स्टाल लगायेगे। आई.टीे. आई.एवं पोलिटेक्निक कालेज व्दारा विभिन्न मशीनों का प्रदर्शन किया जयेगा। समस्त शासकीय एवं निजी महाविद्यालय के छात्र एवं बेरोजगार युवक उपस्थित रहेगे। आजीविका परियोजना व्दारा स्वसहायता समूहो की उत्पादित सामग्री का प्रदर्षन किया जायेगा। महिला सषक्तिकरण व्दारा महिलाओं को रोजगार देने एवं स्वरोजगार बनाया जायेगा। सामाजिक न्याय विभाग व्दारा निःषक्तजनों के लिये ट्राईसिकिल,श्रवण यंत्र,वैषाखी वितरित की जायेगी। कृषि विभाग व्दारा एग्रो के सहयोग से कृषि यंत्रों का प्रदर्षन किया जायेगा। वन विभाग व्दारा वनोपज आधारित सामग्री का प्रदर्षन विषेषकर संजय टाइगर्स रिजर्व के समूहों व्दारा उत्पादित बांस की सामग्री का प्रदर्षन किया जायेगा।