सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख सचिव खाद्य नीलम शम्मीराव ने मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की प्रगति की समीक्षा की| इस दौरान भाजपा के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान,जन प्रतिनिधियों के साथ ही कलेक्टर दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर डी.पी.बर्मन, डिप्टी कलेक्टर आर.के.सिन्हा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सुरेश सिंह चौहान ने प्रमुख सचिव से जिले में किसानो की समस्यायों पर चर्चा करते हुए मांग की मंडी में किसानों के ख़रीदे गए उपज का भुगतान तत्काल कराने का प्रबंध किया जाये, जिससे किसानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े| किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव से मांग की कि जिले में अभी 20 खरीदी केंद्र हैं लेकिन किसान हित में अभी और बनाये जाने की आवश्यकता है| इसके अलावा उन्होंने प्रमुख सचिव से किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की|