enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शराब की अबैध फैक्ट्री में चुरहट पुलिस का छापा, 2 लाख 44 हजार की अबैध शराब जप्त, कार्यवाही जारी...

शराब की अबैध फैक्ट्री में चुरहट पुलिस का छापा, 2 लाख 44 हजार की अबैध शराब जप्त, कार्यवाही जारी...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने जिले में चल रहे अवैध शराब के ठिकानों को खोजकर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता पायी है| इसी के मद्देनजर अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये चुरहट पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है| इस शराब की फैक्ट्री से पुलिस ने 2 लाख 44 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब जप्त की है|

मिल रही जानकरी के अनुसार चुरहट एस डी ओ पी और चुरहट थाना प्रभारी ने सयुंक्त कार्यवाही कर देशी शराब की फैक्ट्री में कार्यवाही की है, जिसमें 110 पेटी यानी करीबन 50 हजार लीटर अवैध देशी शराब पकड़ी गयी है| इस मामले में पुलिस ने शराब तस्कर आरोपी मुन्नालाल निवासी अकौरी को गिरफ्तार किया है| आरोपी कई वर्षों से अवैध शराब बना रहा था| आरोपी ने अपने घर के नीचे गुफा की तरह कमरे का निर्माण करवा रखा था, जिसमे दो तीन तरफ दरवाजे थे| कमरे के अन्दर से पुलिस को 21 ड्रम के अलावा 2.50 लाख खाली बोतलें मिली हैं। पुलिस द्वारा अभी भी कार्यवाही जारी है|

Share:

Leave a Comment