enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:- भावांतर भुगतान योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक कल...

सीधी:- भावांतर भुगतान योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक कल...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रमुख सचिव खाद्य नीलम शम्मीराव की अध्यक्षता में कल 9 नवम्बर को सायं 4 बजे से खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में धान एवं मोटे अनाज ( ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन, भावंतर भुगतान योजना एवं लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेट्रेट सभागार सीधी में आयोजित की गई है।

बैठक में धान एवं मोटे अनाज के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन एवं उनका सत्यापन, भावंतर भुगतान योजना अन्तर्गत किसान पंजीयन एवं उनका सत्यापन, उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी हेतु आवश्यक तैयारी धान एवं मोटे अनाज का अनुमान, भण्डारण परिवहन एवं भुगतान की व्यवस्था, धान उपार्जन हेतु एक भर्ती वारदाना की उपलब्धता की समीक्षा, धान एवं मोटे अनाज की तहसीलवार उत्पादकता, उपार्जन कार्य में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक तौल काटा एवं व्हे ब्रिज का सत्यापन, उपर्जित खाद्यान की गुणवत्ता नियंत्रण हेतु नोडल अधिकारी एवं निरीक्षण दलों का गठन, सीमावर्ती जिलों में अन्य राज्यों के स्कंध पर रोक हेतु दलों के गठन की समीक्षा, रिसाईकिलंग हेतु रोकथाम की व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन सामग्री के आवंटन उठाव एवं वितरण, पात्र हितग्रहियों के डाटावेस में आधार सीडिंग की प्रगति, टी.पी. डी.एस में कैश लेस ट्रांजेक्शन फैसलीटी विक्रेताओं के मोबाईल पर भीम एप डाउनलोड अपात्र हितग्राहियों का पोर्टल से विलोपन, डी.एस. ओ.,जे. एस.ओ लाॅगिन से हटाए गए अपात्र परिवारों एवं जोडे गये पात्र परिवारों की समीक्षा, उचित मूल्य दुकानों की तहसील, जीयोग्राॅिफकल मैपिंग, पी.ओ. एस. मशीन में हकदारी डाउनलोड अपलोड, टी.पी. डी.एस में डी.बी. टी. का क्रियान्वयन, नवीन उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की स्थिति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा, सी.एम. हेल्पलाइन में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, सर्तकता समितियों का गठन एवं आयोजित बैठकों पर समीक्षा, टी.पी. डी.एस का स्थानीय निकाय द्वारा सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

Share:

Leave a Comment