enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:- जिले को खुले में शौचमुक्त करने चलेगा अभियान, सुबह 5 बजे से ग्रामों के भ्रमण में निकलेंगे अधिकारी

सीधी:- जिले को खुले में शौचमुक्त करने चलेगा अभियान, सुबह 5 बजे से ग्रामों के भ्रमण में निकलेंगे अधिकारी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में शत्-प्रतिशत हितग्राहियों के घरों में शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। अब केवल 6000 शौचालय ही बनने के लिए बचे हैं। अतः जिले में विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए ग्रामीणों के घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जाय। शौचालय का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों को हर सम्भव मदद दी जाय। उन्होने कहा कि इसके लिए समस्त जिला अधिकारियों की डियूटी लगाई जा रही है। वे समर्पित होकर शौचालयों का निर्माण करायें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले को इसी माह में खुले शौचमुक्त घोषित किया जाना है। अतः अभियान को पूर्ण करने के लिए लग जायं। उन्होने सुझाव दिया कि प्रत्येक ग्राम में खुले में शौच के लिए जाने वाले ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जाय। ग्रामों में बच्चों की टोली बनाकर उन्हे विसिल देकर 5 बजे से ग्रामों का भ्रमण किया जाय तथा खुले में शौच जाने वाले ग्रामीणों को रोका जाय। इसके लिए जिला अधिकारी भी सम्बन्धित ग्रामों में 5 बजे से भ्रमण में निकलें।

Share:

Leave a Comment