सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित टी.एल. बैठक में निर्देश दिये गये कि सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरण गुणवत्तापूर्ण निराकरण किये जायं। एल-4 स्तर पर पहुच चुके प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला अधिकारी अपने प्रतिनिधियों को भोपाल भेजकर निराकरण करायें इसी प्रकार समाधान ऑनलाइन, और जनसुनवाई कें प्रकरणों का निराकरण किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना के अन्तर्गत भिहित अधिकारी आवेदकों को समय पर सेवा प्रदान करें। समय सीमा समाप्त होने पर निराकरण करने पर सम्बन्धित पदा भिहित अधिकारी पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा। उन्होने कहा कि कक्षा 1 में प्रवेश लिए हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रो को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए 11 हजार आवेदन फार्म डी.पी.सी. को उपलब्ध करायें जाये। जिले में रोजगार मेला अयोजित होगा :- कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि जिले में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने हेतु व्यापक स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जाना है। रोजगार मेला आयोजित करने हेतु जिला व्यापर एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। रोजगार मेले के आयोजन में 12 विभाग सामिल होगें। वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित करने हेतु लगभग 20 से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित किया जा रहा है। रोजगार मेले की तैयारी के लिए आगामी 8 नवम्बर को 5 बजे सायं से बैठक आयोजित की गई है। समाधान ऑनलाइन :- समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज 7 नवम्बर को सायं 4 बजे से आयोजित होगा। समाधान ऑनलाइन में जिला अधिकारी- पशुपालन हेतु ऋण स्वीकृत, नवीन गैस कनेक्शन की उपलब्धता, राजस्व अभिलेखों का दुरस्तीकरण, दवाई की उपलब्धता, इन्दिरागॉधी मातृत्व सहायता योजना, मजदूरी भुगतान प्रसूति सहायता राशि का भुगतान, आवास भत्ते के राशि का भुगतान अंकसूची का प्रदाय, लोकनायक जयप्रकाश सम्माननिधि का वितरण, विद्युत ट्रांसर्फामर की मरम्मत, विवाह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाना, के शिल्पी का लाभ, इंस्पायर अवार्ड योजना, के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी।