enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एसपी मनोज श्रीवास्तव के आदेश के बाद रेत माफियाओं के रास्ते बंद....

एसपी मनोज श्रीवास्तव के आदेश के बाद रेत माफियाओं के रास्ते बंद....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- रेत माफियाओं द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों के बाद जिले का प्रशासन हरकत में आया है|आपको बता दें पिछले दिनों शहडोल जिले के झिरिया में रेत का अवैध उत्खनन रोकने पहुची संजय टाइगर रिज़र्व सीधी की टीम पर रेत माफियाओं ने हमला किया था|

इस घटना के बाद जिले के एसपी मनोज श्रीवास्तव सक्रिय होकर रेत माफिया के खिलाफ कार्यवाही में जुट गये है| इसी दिशा में आज सोन नदी के घाटों में रेत निकासी के रास्ते को बन्द करने में पुलिस महकमा जुटा रहा| एसपी के निर्देश के बाद सिहाबल चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा ने आज जेसीबी की सहायता से सोंन नदी के लिलवार, पमरिया सहित बिभिन्न घाटों के रास्तों में गड्ढा खुदवा कर मार्ग को अवरूध्द कर दिया है|

Share:

Leave a Comment