सीधी ( सचीन्द्र मिश्र ) मिशन अठारह को लेकर राजनीति का पारा इन दिनों शोसल मीडिया में काफी गर्म है पार्टी के भीतर माहौल भले ही ठण्डा पड़ा हो लेकिन ऐ पांच चेहरे इन्द्रजीत कुमार, आनंद सिंह कमलेश्वर द्विवेदी , ज्ञान सिंह और जीवेन्द्र सिंह लल्लू के समर्थक शोसल मीडिया के मार्फत खूब समर्थन जुटाने में जुटे हैं । कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार और कमलेश्वर द्विवेदी जो दोनो स्थापित नेता हैं हार जीत अपनी जगह , रही बात आनंद सिंह चौहान जो कांग्रेस के निर्विवाद अध्यक्ष हैं और ये तीनों चेहरे वरिष्ठ हैं , बात करें ज्ञान और जीवेन्द्र की तो एक व्यापार जगत के ज्ञाता हैं तो दूसरे निर्माण के क्षेत्र में महारथ हांसिल किये हैं । अब बात आती है सीधी विधानसभा क्षेत्र से राजनीति की जिसे चेहरों के चहेते शोसल मीडिया के मार्फत खुलेआम नम्बरिंग कर आमजनों को टटोलना चाहते हैं ....? भला जंहा इन्द्रजीत कुमार का चेहरा हो वंहा लोग कैसे हिम्मत जुटायें और आपको कोड कर बोट करें ...न .. लेकिन इतना जरूर है कि श्री कुमार सीधी छोड़कर पैर में कुल्हाड़ी मारी है यह अतिशयोक्ति नही होगा शायद तभी से पुन: सीट नसीब नही हुई । रही बात कमलेश्वर द्विवेदी की तो अब ऐ गोपदवनास नही है ये सीधी है जिनके लिये अनुकूल नही ...? पर करें क्या जातिय संतुलन के मसले में पिस रहे हैं । अब बात आती है नये चेहरों की तो सिर्फ आनंद ज्ञान जीवेन्द्र सुर्खियों में है लेकिन बाबा और शुरेष अपने को कम नही समझते ...? स्वाभाविक भी है , लेकिन यंहा दुख इस बात का कि सीधी चौहान खण्ड के नाम से प्रचलित है और एन वक्त पर इनके साथ कांग्रेस हमेशा से धोखा देते आ रही है । सोशल मीडिया में वने रहना अलग बात है आपमें से आपकी पार्टी आपको काबिल क्यौं नही मानती आपको वक्त पर प्रत्याशी क्यौं नही बनाती ..? सोचनीय बिषय है , जरूरत है आज के इन चेहरों की पुकार पर पार्टी खुद तंय करे कि कौन है एक नम्बरी ।