enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेमरिया अंचल के स्कूल संचालक कर रहे नियमों की अनदेखी , शिक्षा विभाग मौन

सेमरिया अंचल के स्कूल संचालक कर रहे नियमों की अनदेखी , शिक्षा विभाग मौन

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिला मुख्ययालय सीधी से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थिति सेमरिया मे संचालित प्राइवेट स्कूलों में शासन के मापदंडों को दरकिनार कर धड़ल्ले से किराना दुकान की तरह स्कूलें चल रही हैं ।
नाम सार्वजनिक नही करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया है कि शिक्षा विभाग से तालमेल बना कर शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों की कोरम पूर्ति कर मान्यता ले ली गई है जब कि सच्चाई यह है की ना तो किसी विद्यालयों मे पर्याप्त भबन है और न ही खेल मैदान और न ही प्रशिक्षित शिक्षक हैं इतना ही नही अधिकांश स्कूलों में शौचलय का भी टोंटा है

बात की जाये छात्र छात्राओं को बैठने एवं पठन पाठन की उत्तम बबस्था की वह भी न के बरावर है , फिर भी स्कूलों के संचालको द्वारा मनमानी फीस की बसूली की जाती है सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि स्कूल संचालको द्वारा विद्यालय वाहन में भी शासन के गाइड लाइन अनुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है , और वाहन में छमता से अधिक छात्रों को बैठाया जाता है एवं मनमानी तरीके से वाहन शुल्क भी वसूला जाता है शासन के गाइड लाइन के अनुसार स्कूल वाहन के चालक और परिचालक का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से होना चाहिये , स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिये , महिला परिचालक साथ में होना चाहिये , जी पी एस एवं सी सी टी वी कैमरा वाहन में लगा होना चाहिये , वाहन चालक का चालान रिकार्ड होना चाहिये और एक वर्ष में दो से अधिक वार चालान नहीं होना चाहिये , शौचालय के बाहर प्राचार्य व प्रधानाध्यापक को समय समय पर निरीक्षण करना चाहिये , विद्यालय में क्षात्रो के आने जाने व छुट्टी के समय शिक्षकों को क्लास रूम व शौचालय का निरिक्षण अनिवार्य रूप से करना चाहिये । लेकिन न जाने स्कूल संचालकों की अनदेखी के प्रति शिक्षा विभाग क्यौं मेहरवान है। देखना होगा कि शिक्षा विभाग का दायित्व निर्वहन कर रहे एसडीएम शैलेन्द्र सिंह इन पर क्या कार्यवाही करते हैं .....?

Share:

Leave a Comment