सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले की जनपद पंचायत रामपुर नैकिन व सीधी के 76 ग्राम पंचायतो में पंच, सरपंच पदों के लिये होने वाले प्रथम चरण में चुनाव की प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है| एक ओर अधिकारी जहाँ पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या अलग-अलग करने के काउंट में लींन हैं दुसरी ओर अपनी अपनी पंचायतों के आरक्षण को लेकर नेता जी आरक्षण के ग़ूणा-भाग में लींन हैं| हांसिल जानकरी के मुताबिक जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की सांडा प्रभाबित 21 पंचायतो व सीधी जनपद की 55 पंचायतों के आरक्षण को लेकर तेजी से काम चल रहा है| आपको बता दें जिले की इन पंचायतों में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं, इसी चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती दिख रही है, लोग अपनी अपनी पंचायतों में अपने हिसाब से आरक्षण करने के जुगाढ़ में नजर आ रहे हैं| आधिकारिक जानकरी के मुताबिक आरक्षण की प्रक्रिया की खिचडी पक कर तैयार है अब सिर्फ परोसना शेष बचा है, जिसकी जानकारी शीघ्र सामने आ रही है|