enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:- मेगा नेत्र शिविर एवं नसबन्दी शिविर आयोजित किये जाय- कलेक्टर दिलीप कुमार

सीधी:- मेगा नेत्र शिविर एवं नसबन्दी शिविर आयोजित किये जाय- कलेक्टर दिलीप कुमार

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने स्वास्थ्य एवं महिला और बाल विकास विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि नवम्बर माह में नेत्र रोगियों की पहचान कर एवं उनकी स्क्रीनिंग कर नेत्र आपरेशन कराया जाय। इसके लिए सेवा सदगुरू संस्थान से नेत्र विशेषज्ञों को बुलाया जायेगा। उन्होने कहा कि नेत्र रोगियों का आपरेशन पूरी तरह से निःशुल्क किया जायेगा। नेत्र विभाग द्वारा प्रारम्भिक रूप से 3 हजार 668 नेत्र रोगियों की पहचान की गई है। उन्होने निर्देश दिये कि कुसमी में पाये गये 361 नेत्र रोगियों की स्क्रीनिंग कुसमी और पोडी में 13 नवम्बर को तथा भुईमाण्ड में 14 नवम्बर को की जायेगी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.बी. सिंह बघेल, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रवेश मिश्रा सहित बी.एम.ओ. एवं सुपरवाईजर उपस्थित थी।

कलेक्टर ने कहा कि मझौली में पाये गये 417 नेत्र रोगियों की स्क्रीनिंग 15 एवं 16 नवम्बर को, सिहावल के 630 रोगियों की स्कीनिंग 15 एवं 16 नवम्बर को, रामपुर नैकिन में पाये गये 900 नेत्र रोगियों की स्कीनिंग 16 नवम्बर को चुरहट और रामपुर नैकिन में तथा सेमरिया में पाये गये 1 हजार 100 रोगियों की स्कीनिंग सीधी के आयुर्वेदिक अस्पताल मे 18 नवम्बर को की जाय। उसके पश्चात मेगा नेत्र आपरेशन शिविर आयोजित किया जायेगा।

कलेक्टर श्री कुमार ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रगति की सघन समीक्षा के दौरान कहा कि वार्षिक लक्ष्य 9 हजार की उपलब्धि प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला मेगा नसबन्दी शिविरों का आयोजन कर महिला एवं पुरूष नसबन्दी आपरेशन करें। कलेक्टर ने नसबन्दी आपरेशन करने का इस माह का लक्ष्य निर्धारित किया है।

उन्होने बताया कि रामपुर नैकिन एवं चुरहट, खडडी और हनुमानगढ में मेगा नसबन्दी शिविरों का आयोजन कर 500 आपरेशन किये जायेंगे। मझौली और मडवास में प्रत्येक सोमवार को आयोजित शिविर में 400 आपरेशन किये जायेंगे। सिहावल अमिलिया, नकझर, बिठौली, में प्रत्येक गुरूवार को नसबन्दी शिविरों का आयोजन 400 आपरेशन किये जायेंगे। सेमरिया में जिला आयुर्वेद अस्पताल सीधी, बरिगवां और करवाही में प्रत्येक बुधवार को शिविर आयोजित कर 350 आपरेशन किये जायेंगे। उन्होने निर्देश दिये कि मेगा नसबन्दी शिविरों के आयोजन के पूर्व क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय। ताकि नसबन्दी कराने के लिए जो महिला आना चाहती है। वह स्वयं भी आ जाय। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग केस लाने में पूर्ण सहयोग करेंगा।

उन्होंने निर्देश दिये कि स्वाथ्य विभाग का अमला पोलियों ग्रस्त विकलांग व्यक्तियों की एवं बच्चों का चिन्हांकन कर सूचीकरण करें ऐसे विकलांग बच्चों के आपरेशन का शिविर आयोजित किया जायेगा। और नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से आपरेशन कराये जायेंगे।।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में स्थित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों की सघन साफ-सफाई कराई जाय और वहां रखे कबाड को नष्ठ किया जाय।

उन्होंने इन्द्रधनुष मिशन के जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि इन्द्रधनुष मिशन के 4 चरणों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय दीवार लेखन और फलैक्सी लगाई जाय बडे कस्बों, बसस्टैण्ड, तहसील कार्यालय, जनपद, और मुख्य स्थानों पर फलैक्सी लगाई जाय। कलेक्टर ने कहा कि इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत टीकाकरण से कोई भी बच्चा छूटना नही चहिए। द्वितीय चरण 7 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है इसके पूर्व 4 नवम्बर को सुपरवाईजर एवं वर्कर की बैठक आयोजित कर उन्हे आवश्यक निर्देश दिये जायं।

Share:

Leave a Comment