सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-प्रदेश भर में रेत माफियाओं का आतंक है ये प्रदेश की नदियों से अवैध रेत की निकासी तो करते ही हैं साथ में प्रशासनिक अधिकारीयों पर हमले करने से जरा भी नहीं डरते| क्षेत्र में रेत माफिया इतने सक्रिय और सशक्त हो चुके हैं की कार्यवाही करने गये अधिकारीयों और सुरक्षाबलों पर जनलेबा हमले कर रहे हैं| रेत माफियाओं द्वारा कार्यवाही करने गये कर्मचारियों के साथ मारपीट के अलावा जान से मारने की कोशिशें भी लगातार की जाती रही हैं| रेत माफियाओं के सामने शासन-प्रशासन पस्त नजर आ रहा है| बीती रात शहडोल जिले के झिरिया में रेत का अवैध उत्खनन रोकने पहुची संजय टाइगर रिज़र्व सीधी की टीम पर रेत माफियाओं ने हमला बोल दिया जिसके बाद टीम के सदस्यों को अपने जान की रक्षा करते हुये भागना पड़ा| माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे की उन्होंने एस.एफ. की 2 बंदूके छीनकर तोड़ डाला| इस हमले में एस.एफ. के जवान जख्मी हो गये| घायल जवान को बाणसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है| संजय टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक CCF दिलीप कुमार ने ईन्यूज एमपी को बताया कि सोननदी से की जा रही अबैध निकासी के दौरान अंकुश लगाने पंहुचे दस्ते के साथ माफिआओं ने हमला बोल दिया जिससे हमारे स्टाप और एस एफ के जबान आहत हुये हैं । पूरे घटनाक्रम की शिकायत देवलौंद थाने में दर्ज करा दी गई है ।