enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी का रंगमंच: स्व.रंगदेव सिंह स्मृति मा. विद्यालय सिहावल में नटखट मित्रो के साथ हुआ थियेटर की मास्टर क्लास

सीधी का रंगमंच: स्व.रंगदेव सिंह स्मृति मा. विद्यालय सिहावल में नटखट मित्रो के साथ हुआ थियेटर की मास्टर क्लास

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- इंद्रवती नाट्य समिति सीधी द्वारा सिहावल में स्थित अशा. स्व. रंगदेव सिंह स्मृति माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय नटखट मित्रो के लिए थियेटर की मास्टर क्लास का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय की निर्देशिका मीना सिंह चंदेल के संयोजन में 100 से अधिक नटखट मित्रो ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया ।

थियेटर की मास्टर क्लास में नटखट मित्रो को थियेटर कैरियर, थियेटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, चित्रकला, लोकसंगीत , स्टोरी मेकिंग, स्टोरी टेलिंग , थियेटर गेम्स एन्ड एक्सरसाइज के बारे में जानकारी दी गयी ।मास्टर क्लास के दौरान नटखट मित्रो में काफी उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि आजतक हम लोग टीवी देखते थे और सोचते थे कि इसी तरह हम भी दिखेंगे लेकिन कैसे वह तक पहुँचते है नही पता था। और अब पता चला कि इसकी भी पढ़ाई होती है इसमें भी कैरियर होता है । सभी के लिए यह नया और अद्भुत अनुभव था । मास्टर क्लास का उद्देश्य नटखट मित्रो को थियेटर कैरियर के बारे में बताना और और उनके भीतर छुपी कला को पहचान कर उन्हें स्टेज तक पहुचाना है ।

नटखट मित्र इंद्रवती नाट्य समिति की शाखा है जिसमे 06 से 14 वर्ष तक के बच्चों जिनकी कला के प्रति रुचि होती है को नटखट मित्रो की मंडली में शामिल किया जाता है।थियेटर मास्टर क्लास के ट्रेनर के रूप में बिक्की पाण्डेय 'प्रवीण' एवं देवेन्द्र सिंह पटेल मौजूद रहे । ज्ञात हो कि ये दोनों ट्रेनर अकाडेमी ऑफ थियेटर आर्ट्स , यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई में थियेटर की ट्रेनिंग कर रहे है ।गत वर्ष इसी विद्यालय में तीन दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई हास्य नाट्योत्सव का आयोजन हुआ था ।मास्टर क्लास का मार्गदर्शन नीरज कुंदेर , रोशनी प्रसाद मिश्र, एवं नरेंद्र बहादुर सिंह बघेल ने किया है ।

Share:

Leave a Comment