सीधी (ईन्यूज़ एमपी)-म.प्र. स्थापना दिवस का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक लगातार 3 दिवस तक कार्यक्रम आयेाजित किया जायेगा। 1 नवम्बर को मुख्य समारोह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह होगें। वे प्रातः 10ः30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में ध्वजा रोहण करेंगे। इसके पश्चात राष्ट्रीय गान एवं म.प्र. गान होगा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि श्री सिंह मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगें। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिये है कि म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजन में समस्त जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि 1 नवम्बर की सायं को समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि 1 नवम्बर की सायं को स्थानीय मानस भवन में जिला जनसम्पर्क द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई जायेगी, शालेय छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। म.प्र. विजन 2022 आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। उन्होने बताया कि 2 नवम्बर को महिला सशक्तिकरण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से महिला समूह आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर निःशुल्क दवाएं वितरित की जायेगी। 3 नवम्बर को जिला जन अभियान परिषद और कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से युवा सम्मेलन और किसान सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।