सीधी ( ईन्यूज एमपी ) छै बर्षों बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर राजनीति के गलियारों की बाजार काफी गर्म है , ABVP और NSUI के छात्र नेता जंहा अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने में बीती रात मसक्कत किये हैं तो वंहीं पीछे से उनके आकाओं ने जी जान से ताकत लगाई है । चुनाव अधिकारी प्रोफेसर विनोद दुबे ने ईन्यूज एमपी को बताया है कि सभी कक्षा प्रतिनिधियों CR की सूची जारी कर अध्यक्ष सहित अन्य पदों की चुनाव प्रक्रिया कराई जा रही है ,जिसका परिणाम शाम तक घोंषित होगा । दो प्रमुख छात्र संगठनों की बात की जाये तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद के लिये दीपा धर्मेन्द्र सिंह परिहार का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है वंही इन्ही के खेमें से दो नाम इनके लिये कांटे बने हुये हैं । बात करें NSUI से तो रश्मी पाण्डेय दीपक मिश्रा के बल पर मसक्कत कर रही हैं , एक अन्य नाम मीनाक्षी सिंह हैं जिनका नाता दोनों संगठनों से है । बता दें कि 6 बर्षों बाद हो रहे छात्र संग का चुनाव बड़ा दिलचस्प है विजय श्री किसको हांसिल होगी हमारे द्वारा कहना ना गंवार लगेगा , लेकिन इतना जरूर है कि धर्मेंद्र सिंह के आका का नाम सीधी जिले की राजनीति में अहम भूमिका अदा करेगा ।