सीधी ( ईन्यूज एमपी ) अरुण सिह चौहान जिला सचिब आजाद अध्यापक संघ सीधी द्वारा बताया गया कि जिले मे गत वर्ष हुई एकता को जिन संघों के पदाधिरारियों द्वारा खंडित किया गया था वही अपना बजूद बचाने के लिये एकता का राग अलाप रहें हैं जब आज़ाद अध्यापक संघ अध्यापक हितो के लिये निर्णायक लडाई का उद्गघोष कर चुका है और शासन द्वारा आगामी चार नबम्बर को भोपाल मे आजाद अध्यापक संघ के सम्मेलन मे महत्वपूर्ण आदेश जारी होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए अन्य अध्यापक हितों का ढोग करने वाले संघ और उनके पदाधिकारी भ्रामक कार्यक्रमों क आयोजन विभिन्न नामो से किया जा रहा है आजाद अध्यापक संघ एकता का पक्षधर है और हर उस प्रयास का समर्थक है जो पूर्वाग्रह से ग्रसित न हो और किसी भी संघ के अगुआई मे न हो किसी संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम मे आजाद अध्यापक संघ हिस्सा नही वनेगा जिला संयोजक डा् राजेश पाण्डेय ने कहा पहले सभी संघ चार नबम्बर के कार्यक्रम को सफल वनाने मे अपनी भूमिका का निर्वहन करै इसके बाद बिधिवत एकते के लिये कामन मिनिमम प्रोग्राम वनाकर अध्यापक युनाईटेड फ़्रंट वनाया जाय जो आम अध्यापक के हितों के लिये दृढ़ संकल्पित हो और सभी संघों के पदाधिकारी हस्ताक्षरित ड्राप्ट तैयार कर उसे सार्बजनिक करे रोज रोज सिद्धांत हीन गठबंधनो का खेल बंद हो । सुरेश पांडेय जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक संघ ने इस संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मेरा एकता से आशय Lसभी संगठनों के साथ मिलकर सरकार से विसंगतियों को दूर करना मुख्य मुद्दा है न कि एकता का।