सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा ने संतोष कुमार द्विवेदी सहायक ग्रेड 2 जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली को 20000 रुपयों की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मिल रही जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता श्रीकांत पाठक सचिव, ग्राम, पापल तहसील सरई जिला सिंगरौली से आरोपी संतोष कुमार द्विवेदी ने धारा 92 हटाने के एबज में 20 हजार रुपये की मांग की थी। जिसके बाद सचिव ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत के बाद प्लान बनाकर पहुंची लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को धर दबोचा। आपको बता दें हेड मास्टर कक्ष एवं एक माध्यमिक शाला कक्ष का कार्य दी गई अवधी में ना पूर्ण करने के कारण धारा 92 लगाकर और 15 दिन का समय दिया गया था। उक्त कार्य को 15 दिन में पूर्ण करके सीसी प्रमाण पत्र दे दिया गया था। उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर धारा 92 हटाने का आदेश जारी करना था जिसकी एवज में आरोपी ने शिकायतकर्ता सचिव से 20000 रिश्वत की मांग की थी। जिसे जनपद कार्यालय देवसर के शाखा पंचायत स्थापना कक्ष में रंगे हाथों लोकायुक्त DSP बी के पटेल के नेतृत्व वाली टीम द्वारा पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त DSP बीके पटेल के नेतृत्व में निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी आरक्षक पवन पांडे, लवलेस पांडे, सुजीत साकेत, मनोज मिश्रा शाहिद खान शामिल थे।