enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आज हुई जनसुनवाई में 275 आवेदन हुये प्राप्त, कलेक्टर दिलीप कुमार ने अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

आज हुई जनसुनवाई में 275 आवेदन हुये प्राप्त, कलेक्टर दिलीप कुमार ने अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में आज 275 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होने उपरोक्त आवेदनों को निराकरण के लिए सम्बन्धित जिला अधिकारियों के पास प्रेषित कर दिया है। आवेदकों को पावती रसीद दी गई है।जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आज हुई जनसुनवाई में मुख्यरूप से प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किश्त दिलवाने, मनरेगा योजना अन्तर्गत मजदूरी भुगतान करवाने, बी.पी. एल. सूची में नाम जोडवाने, मुआवजा की राशि दिलवाने, हैण्डपम्प खनन करवाने, खाद्यान कूपन दिलवाने सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।

आजाद नगर के योगेश सोनी अपनी माॅ का करेंगे भरण पोषण:- आजाद नगर के रहने वाले योगेश सोनी की माॅ जनसुनवाई में आवेदन दिया कि योगेश सोनी उसका पुत्र है और उसने घर से बाहर निकाल दिया है तथा खाना भी नही देता इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि योगेश सोनी के विरूद्ध भरण पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया जाय।

बीछी पतेर के ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल:- जनसुनवाई में बीछी पतेर के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि उनके ग्राम में एक भी हैण्ड पम्प न चलने के कारण मजबूरी में वे तालाब का पानी पी रहे हैं। कलेक्टर ने पी.एच. ई. के कार्यपालन यंत्री श्री बारस्कर से इस सम्बन्ध में पूछा तो उन्होने भी बताया कि वहां के ग्रामीण सीधे तालाब का पानी पी रहे हैं। कलेक्टर ने कडे निर्देश दिये कि तुरन्त हैण्डपम्प की मरम्मत कराई जाय या तत्काल पेयजल की दूसरी व्यवस्था की जाय। तालाब का पानी पीने से कभी भी जलजनित महामारी भयंकर रूप ले सकती है।

Share:

Leave a Comment