enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 24 घंटे के अन्दर अंधी हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, बहरी थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा की कार्यवाही

24 घंटे के अन्दर अंधी हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, बहरी थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा की कार्यवाही

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- बहरी थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा ने 24 घंटे के अन्दर अंधी हत्या का खुलासा किया है| आपको बता दें थाना बहरी अन्तर्गत पखड़ा गांव के तालाब से एक महिला, सोनकली कुशवाहा पति रामसखा कुशवाहा उम्र 40 वर्ष का शव बरामद हुआ था| शव संदिग्ध अवस्था में था जिस वजह से बहरी पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी| जब इस मामले में थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से जाँच की गयी तो पता चला की दादुलाल पिता रामबहोर कुशवाहा, निवासी दुअरा, उम्र 28 वर्ष व जग्यसेन कुशवाहा पिता रामसनेही कुशवाहा, उम्र 42 वर्ष निवासी दुअरा ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है|

ये रहा हत्या का कारण:-
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार मृतिका से आरोपी दादुलाल 20 हजार रुपये उधार लिया था जिसके लिये मृतिका उसके ऊपर लगातार दबाब बना रही थी| इसी बात को लेकर दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में होकर मृतिका को मारने का प्लान बनाया तथा फ़ोन कर खेतों की ओर बुलाकर दोनों ने मिलकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी|
हत्या के बाद लाश को उठाकर अपने गमछे व अन्य कपड़ों के मदद से पत्थर बंधकर शव को तालाब में फेंक दिया|

पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201 का अपराध पंजिवद्ध किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है|

Share:

Leave a Comment