सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला परियोजना समन्वयक कृष्ण मुरारी द्विवेदी जिला शिक्षा केंद्र सीधी को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा निलंबित कर दिया गया है | उनके ऊपर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सिंगरौली के पद पर रहते हुये कस्तूरवा गाँधी बालिका छात्रावास के लिये प्राप्त बजट में गड़बड़ी कर, नियम विरूद्ध खरीदी का आरोप सही पाये जाने पर यह कार्यवाही की गयी है| जारी निलंबन आदेश के अनुसार पालक शिक्षक अध्यक्ष की बगैर सहमति के श्री द्विवेदी ने 7 लाख 81 हजार 165 रुपयों की खरीदी कागज में दर्शाकर बजट की राशि में घपलेबाजी की थी| यह मामला जब प्रकाश में आया तो लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस मामले में बिभागीय जाँच का आदेश दिया गया| चुंकी श्री द्विवेदी के पद पर बने रहने से विभागीय जाँच प्रभावित हो सकती थी साथ ही वे और भी वित्तीय अनिमित्तायें कर सकते थे इसलिये उन्हें पद से निलंबित कर दिया गया है| निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा नियत किया गया है|