सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि बिजली विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए आगामी 27 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविरों में जनसुनवाई और सी.एम. हेल्पलाइन में आने वाली समस्याओं जैसे बिजली बिल अधिक आना, ट्रान्सफार्मर खराब होने पर बदलने हेतु आवेदन के निराकरण के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित किया जायेगा। इन शिविरों में विद्युत वितरण केन्द्र के प्रभारी उपयंत्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। तथा सम्बन्धित पी.सी.एस.ओ., सचिव, ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहेंगे। शिविर में समस्त आवेदनों का एक रजिस्टर संधारित किया जाय और यथा संभव मौके पर ही संतुष्टिधारक निराकरण किया जाय। उपरोक्त शिविर 11 बजे से प्रारम्भ हो जाय। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि 27 अक्टूबर को ग्राम पंचायत हटवा देवार्थ में आयोजित किया जायेगा इस शिविर में हटवाखास एवं मुर्दाडीह के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में वितरण केन्द्र अमिलिया के कनिष्ठ अभियंता के.के. मिश्रा उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत नकझर खुर्द में आयोजित शिविर में नकझर, मुर्तिहाकला,एवं कुनझुन, कुकुरांव के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में विद्युत वितरण केन्द्र के वेदाचार्य पाठक उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत बेदुआ में आयोजित शिविर में खजुरी कोठार, भमरहा एवं मडवा के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में रमेश कुमार उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत चुरहट में आयोजित शिविर में हर्दिहा पवाई और टकटईया के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में जी.एल. पटेल उपस्थित रहेंगें। ग्राम पंचायत घुघुटा में आयोजित शिविर में झांझ, अगडाल, तितिरा के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में देवेन्द्र कुमार पटेल उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत पटपरा में आयोजित शिविर में पटौहा एवं कमर्जी के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा शिविर में दीपक कुमार नामदेव उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मवई में आयोजित शिविर में बडा टीकट और छोटा टीकट के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत नेबूहा में आयोजित शिविर में कठास, बैरिहा पूर्व और सतनरा के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में आर.पी. शुक्ला उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत बघवार में आयोजित शिविर में चोरगडी, नैकिन एवं बुढगौना के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सेमरिया मे आयोजित शिविर में रामगढ, झगरहा, एवं चूल्ही के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। शिविर में आर.एल. मिश्रा उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत हनुमानगढ में आयोजित शिविर में खैरा ग्राम के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत खड्डीकला में बडेसर और खड्डी खुर्द के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत नौढिया में आयोजित शिविर में चमराडोल एवं परिसिली के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत मडवास में दादर और नदहा के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत कुचवाही मे आयोजित शिविर में नया टोला और जोबा के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत महराजपुर में कुकुडीझर के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि 28 अक्टूबर को आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत बिठौली में पिपरहा, तेदुहा एवं सहजी के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत मौहार में आयोजित शिविर में मौहरिया एवं चौराही के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत कुचवाही में आयोजित शिविर में जनकपुर और शिवपुरवा के ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत बडखरा 734 में बडखरा 740 और अमरपुर के ग्रामीणों के समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत झाला में आयोजित शिविर में पटेहरा के ग्रमीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सलैया में आयोहित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत बघउ में शिवपुरवा के ग्रामीणों की समस्याओं निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत पडखुरी में आयोजित शिविर में विशुनी टोला और गांधीग्राम के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत चोभरा दिगविजय सिंह में आयोजित शिविर में बाघड धवैया और बाघड खास के ग्रामीणों की समस्यों का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत ओवरहा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत बेल्दह में आयोजित शिविर में नौगवां के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत मौरा में आयोजित शिविर में पैपखरा और रतवार के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत भसवाही में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत गुडुआधार में आयोजित शिविर में टंसार, पोडी, बजवई के ग्रामीणों की समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत निवास में आयोजित शिविर में कटई और पापल तथा ग्राम पंचायत मौहरिया कला में रामपुर एवं पटेहरा के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि 29 अक्टूबर को आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत दुधमनिया के शिविर में चितवरिया नं. 6 और बांकी ग्राम पंचायत चन्दवाही में आयोजित शिविर में पैगमा आबाद, तरका और पडरिया, ग्राम पंचायत छुहिया में आयोजित शिविर में कोचिटा और जोगी बहरा ग्राम पंचायत दुअरा में पडखुरी 586 ग्राम पंचायत मढा में आयोजित शिविर में कुडिया ग्राम पंचायत कोल्हूडीह में आयोजित शिविर में बढौना कुरईखाढ और खोरवा के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत धुम्मा के शिविर में ग्रामीणों का ग्राम पंचायत कोचिला मे आयोजित शिविर में सेदुअरा और भगोहर ग्राम पंचायत शिकारगंज में आयोजित शिविर में तथा कुबरी में आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत झगरी के शिविर में पोस्ता और अमिलाहा, ग्राम पंचायत कुशमहर के शिविर में अहिरान टोला ग्राम पंचायत खमचौरा के शिविर में नेबूहा, ग्राम पंचायत महखोर के शिविर में धुआडोल और देवरी ग्राम पंचायत महुआगॉव में आयोजित शिविर में पोडी कटेरी हर्दी और ग्राम पंचायत पनवार चौहानन टोला में आयोजित शिविर में पनवार बघेलान नौगवां दर्शन सिंह एवं नौगवां धीर सिंह की ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए इसी प्रकार आगामी 30 अक्टूबर एव 31 अक्टूबर और 2 तथा 3 नवम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा।