enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सी.एम.हेल्पलाइन और जनसुनवाई के आवेदनों का समय सीमा के अन्दर निराकरण किया जाय-कलेक्टर दिलीप कुमार

सी.एम.हेल्पलाइन और जनसुनवाई के आवेदनों का समय सीमा के अन्दर निराकरण किया जाय-कलेक्टर दिलीप कुमार

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- दिलीप कुमार ने आज समय-सीमा पत्रों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि समस्त जिला अधिकारी पूरी सम्वेदनशीलता के साथ सी.एम. हेल्पलाइन और जनसुनवाई, एम.पी. समाधान के प्रकरणों का निराकरण करें। म.प्र. स्थापना दिवस तीन दिवस तक आयोजित किया जायेगा-कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि आगामी 1 नवम्बर को म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर लगातार तीन दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किये जायेंगे। 1 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउड में आयोजित किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम में ध्वजा रोहण के उपरांत राष्ट्रीय गीत एवं म.प्र. गान का आयोजन किया जायेगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। तथा विभिन्न विभागों द्वारा विकास से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। सायं को मानस भवन में शालेय छात्र/छात्राओं की दो टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर 1 नवम्बर की सायं को समस्त शासकीय इमारतों के साथ ही प्राईवेट भवनों में रोशनी की जायेगी प्राईवेट भवनों के मालिकों को इसके लिए प्रेरित किया जायेगा।

कलेक्टर ने बताया कि दूसरे दिन 2 नवम्बर को महिला सशक्तिकरण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर महिलाओं की रैली निकाली जायेगी। तीसरे दिन 3 नवम्बर को युवाओं एवं कृषकों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

रन फार यूनिटी का आयोजन 31 अक्टूबर को होगा:- कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी का आयोजन किया जायेगा। रन फार यूनिटी के लिए कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को समन्वय अधिकारी बनाया है। इस दौड में समस्त जिला अधिकारी प्रातः 7:30 बजे आयोजन स्थल पहुच जायेंगे। रन फार यूनिटी में कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर भी शामिल होगें। स्वच्छता अभियान में जुटे समस्त जिला अधिकारी कलेक्टर दिलीप कुमार ने आज निर्देश दिया कि जिले में संचालित किये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत 6600 शौचालय शेष बचे हैं। मुख्य लक्ष्य जिले को खुले में शौचमुक्त घोषित करना है। अतः समस्त जिला अधिकारी इस अभियान को पूरा करने में जुट जायें और 6600 शौचालयों का निर्माण मिशन मोड में पूर्ण करायें ताकि हमारा जिला स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत खुले से शौचमुक्त घोषित किया जा सके।

पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जुटें अधिकारी- कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आगामी दिसम्बर माह में चुरहट, सिहावल, रामपुर नैकिन में पंचायत पदाधिकारियों के पद रिक्त होने के कारण निर्वाचन होने की सम्भावना है। अतः समस्त जिला अधिकारी पंचायत निर्वाचन हेतु मुस्तैद होकर तैयारी करलें और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें। उन्होने कहा कि समस्त मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर बिजली, पानी, रैम्प की सुविधा सुनिश्चित कर ली जाय। निर्देश मिलते ही ई.व्ही.एम. मशीनों का रेण्डमाईजेशन कर लिया जाय। आवश्यकता के अनुरूप कर्मचारियों की डियूटी लगाई जाय और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाय।

आज ईको सेन्टर में पर्यटन आधारित कार्यक्रम आयोजित होगा- कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को वन विभाग के ईको सेन्टर में सायं 5 बजे से पर्यटन को बढावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संजय टाईगर रिजर्व द्वारा इस अवसर पर आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। आजीविका परियोजना के महिला स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित की जा रही सामग्री को रखा जायेगा। इस अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment