सीधी(ईन्यूज एमपी)- आज जिले के नए पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है इसी के साथ निवर्तमान एसपी आविद खान रतलाम के लिये भारमुक्त हो गए हैं| इसके पहले नवनियुक्त एसपी पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और और एसपी आबिद खान से पदभार ग्रहण किया| पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी मनोज श्रीवास्तव ने बताया की उनकी पहली प्राथमिकता जिले की कानून-व्यबस्था को दुरुस्त रखना है| एक सवाल का जबाब देते हुये इन्होने कहा की अपराधियों से ज्यादा हाईटेक मध्यप्रदेश की पुलिस है, और सीधी जिले में नक्सली मूमेंट घटित नहीं होने देंगे तथा जिले के खनिज माफियाओं पर पैनी नजर रखेंगे| मनोज श्रीवास्तव 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं इससे पहले वे भिंड मुरैना,जबलपुर, इंदौर,ग्वालियर और रीवा जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं|इससे पहले वे15 वी वाहिनी विसबल इंदौर में पदस्थ थे| बतौर एसपी सीधी इनका पहला जिला है| श्री श्रीवास्तव मूलतः बिहार के निवासी हैं व इनकी शिक्षा दीक्षा उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में हुई है| आपको बता दें राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था जिसमें सीधी जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक आबिद खान को सेनानी 24 वी वाहिनी विसबल जावरा, जिला रतलाम स्थानांतरित किया गया था। और उनकी जगह मनोज श्रीवास्तव को सीधी एसपी की कमान दी गयी थी|