सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- इस समय जिले के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नकली खाद्य सामग्री धड़ल्ले से बिक रही है। त्योहारों के मद्देनजर बढ़ती मांग के चलते नकली दूध से बनी खाद्य सामग्री बाजारों मे बिना किसी रोक-टोक के बिक रही है। इस प्रकार की चीजें पैसे के साथ साथ सेहत के लिये भी घातक होती हैं।लेकिन चंद पैसों के खातिर ब्यापारी आम जनता की सेहत से खिलबाड़ करने से जरा भी नही हिचकिचाते हैं। इस मिलावट के धंधे में दुकानों और छोटे होटलों के साथ शहर के माने-जाने मशहूर व्यापारिक प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। इन्ही बातों के मद्देनजर आज खाद्य प्रसंस्करण,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय में स्थित दर्जनों दुकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुऐ भारी मात्रा में नकली तथा मिलावटी खाद्य सामग्री जप्त की है। इस संयुक्त टीम द्वारा गांधी चौक स्थित राधेश्याम ट्रेडर्स पर छापेमार कार्यवाही करते हुये नकली नमकीन, बेसन, वटर, सिंघाड़े का आटा, घी, बिस्किट, कोल्ड्रिंक भारी मात्रा में जप्त हुआ, जिसे जलाकर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा संयुक्त टीम द्वारा शहर के कलेक्ट्रेट के पास स्थित प्रेम स्वीट्स, अस्पताल चौक के पास स्थित अवध स्वीट्स, सम्राट चौक के पास स्थित सम्राट स्वीट्स, स्टेडियम के पास स्थित राजस्थान मिष्ठान, पुराने बस स्टैंड के पास स्तिथ परिहार होटल सहित जिले के दर्जनभर प्रतिष्ठानों में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें भारी तादात में नकली खाद्य सामग्री बरामद हुई जिसे नष्ट कर दिया गया। खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के मद्देनजर इस प्रकार की कार्यवाही अभी और भी देखने को मिलेंगी। आज हुई कार्यवाही के बाद जिले के नकली खाद्य सामग्री बनाने तथा बेचने वाले होटल संचालकों, दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल जरूरत है कि शहर के साथ-साथ इसी प्रकार की कार्यवाही जिले के ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में भी हो क्योंकि यहां व्यापारियों द्वारा त्योहारों के मद्देनजर खुलेआम बिना किसी डर के भोलेभाले ग्रामीणों को दूषित तथा नकली खाद्य सामग्री बेची जा रही है।