enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला पर्यटन संवर्धन की बैठक सम्पन्न ,सीधी के पर्यटल स्थलों को चिन्हित कर विकसित किया जाय- प्रभारी मंत्री

जिला पर्यटन संवर्धन की बैठक सम्पन्न ,सीधी के पर्यटल स्थलों को चिन्हित कर विकसित किया जाय- प्रभारी मंत्री

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के आयुष, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष सिंह ने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को चिन्हांकित कर सूचीकरण किया जाय तथा उसके उपरांत पर्यटन स्थलों का चहुमुखी विकास किया जाय। ताकि केवल जिले ही नही बल्कि देश विदेश के भी पर्यटक उन्हे देखने आयें। पर्यटन स्थलों को विकसित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि उस स्थल को देखने कितने पर्यटक आते हैं।

जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यासमण्डल (बोर्ड) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बोर्ड की उपलब्ध राशि 6 करोड रूपये मे से प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पेयजल योजना एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु कार्य लिए जायं। बैठक में सांसद रीती पाठक, विधायक केदार नाथ शुक्ला एवं कुवर सिंह टेकाम, नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, विध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक आबिद खान सहित जन प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक का संचालन करते हुए बताया कि जिले में 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पर्यटन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के पर्यटन स्थल चंदरेह, घोघरा, शिकारगंज, कठबंगला, जोगदहा, भवरखोह (गोपद दर्शन) के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया जा कर उन्हे सुविधाजनक बनाया जायेगा। जिले में स्थित गोरियरा बांधा एवं गोपालदास बांध को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाना है। इसके साथ ही पर्यटन को बढावा देने एवं जन जागरूकता लाने हेतु शालेय बच्चों को पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसमें कन्या परिसर कुसमी के 50 छात्रों को भवरखोह, कस्तूरबा स्कूल की 50 छात्राओं को, चन्दरेह एवं शिकारगंज का तथा उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के 100 छात्रों को घोघरा एवं जोगदहा भ्रमण पर ले जाया जायेगा। उन्होने बताया कि आगामी 23 अक्टूबर को ईको सेन्टर सीधी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी, पर्यटन से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट्री, फिल्म का प्रदर्शन और इंदरावती नाट्य समिति द्वारा नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा। संजय गांधी टाईगर रिजर्व द्वारा चित्र प्रर्दशनी लगाई जायेगी।

कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यासमण्डल (बोर्ड) की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि न्यासमण्डल में उपलब्ध राशि 6 करोड मे से मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अन्तर्गत 40 ग्रामों में हैण्ड पम्पों के खनन के प्रस्ताव लिये गये हैं। इसके उपरांत बन्द पडी नल जल योजनाओं को चालू करने के लिए 78 योजनाओं केटेंडर हो चुके हैं। उन्होने कहा कि दूसरी प्राथमिकता में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना है। इसमें जिला चिकित्सालय में आई.सी.यू की व्यवस्था, 4 वेड का वर्न यूनिट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कचरा निपटान यूनिट की स्थापना की जायेगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत पशुओं के उचित व्यवस्था हेतु खुला पशु गृह की व्यवस्था, हैण्डपम्प का खनन, तालाब गहरीकरण एवं सौर्दयीकरण, शिक्षा में शाला भवन, पी.सी. सी. सडक निर्माण, सोलर लाईट एवं विद्युतीकरण के प्रस्ताव तैयार किये जाने हैं।

Share:

Leave a Comment