enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खुलेआम रिश्वत की मांग पर तुले RES एसडीओ सिहावल, सरपंचो में छाया आक्रोश

खुलेआम रिश्वत की मांग पर तुले RES एसडीओ सिहावल, सरपंचो में छाया आक्रोश

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जनपद पंचायत सिहावल के एसडीओ मुरलीधर अहिरवार की करतूतों की वजह से क्षेत्र का विकास कार्य लगभग ठप्प हो गया है| इस मामले में क्षेत्र के सरपंचों में काफी आक्रोश व्याप्त है।आज जनपद पंचायत शिहवाल के दर्जनों सरपंच लामबंद होकर जिला मुख्यालय पहुंचे तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों को ज्ञापन शौंपे। ज्ञापन के माध्यम से सरपंचों ने SDO की करतूतों को बड़े अधिकारियों के सामने जाहिर किया|

सरपंचो ने शौन्पे गए ज्ञापन में बताया है की सिहावल SDO द्वारा लम्बे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है| SDO द्वारा निर्माण कार्यों की तकनीकी स्वीकृत हेतु 2 प्रतिशत कमीशन राशि की मांग की जाती है| और अगर किसी सरपंच द्वारा यह कमीशन नहीं दिया जाता तो उसके कार्यों को स्वीकृत नहीं मिलती|

इसके अलावा SDO साहब द्वारा निर्माण कार्यों के निरीक्षण में 5 हजार रुपये फिक्स हैं अगर कोई भी सरपंच यह राशि नहीं दे पाता है तो SDO द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं किया जाता है|

इन्ही बातों से नाराज सरपंचो में काफी आक्रोश छाया हुआ है उन्होंने जिले के प्रशासन से मांग की है की या तो SDO को क्षेत्र से हटाया जाये या फिर उन्हें अलग से कोई बजट दिया जाये जिससे SDO द्वारा जो मांग की जाती है उसकी पूर्ती हो सके|

आपको बता दें इसके पहले भी SDO अपनी इसी करतूतों की वजह से निलम्वित हो चुके हैं लेकिन इसके वावजूद उनकी आदतों में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है|

फिलहाल इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, अब आगे देखना होगा की जिले का प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही करता है या SDO के सामने सरपंचो को नतमस्तक होना पड़ता है|

Share:

Leave a Comment