enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी शहर अतिक्रमण की चपेट में , ठेकेदार को कार्य करने में छूट रहा पसीना

सीधी शहर अतिक्रमण की चपेट में , ठेकेदार को कार्य करने में छूट रहा पसीना

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) सीधी शहर अतिक्रमण की चपेट में समाया हुआ है।अतिक्रमण की वजह से 36 करोड़ 31 लाख की लागत से निर्माणाधीन शहरी सड़क निर्माण अधर में लटका हुआ है।सड़क निर्माण करने वाली निर्माण एजेंसी को सड़क निर्माण करने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। पाइप लाइन सहि्त शासकीय व अशासकीय भवन जो अतरिक्रमित कर बनाये गये है वे सड़क निर्माण की गति में रोड़ा बन रहे हैं। वावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी विकास कार्य में सहयोग करने के वजाय पीछे हट रहे हैं। नगरवासी इस समस्या से लगातार परेशान हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
ठेकेदार अरविंद मिश्र ने बताया है कि कई बार प्रशासन को पत्र लिखने के बाबजूद कोई कार्यवाही अभी तक नही हो पाई है जिससे हमें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है ।

Share:

Leave a Comment