enewsmp.com
Home सीधी दर्पण डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कलेक्टर ने किया कार्य विभाजन , अखिलेश सिंह मझौली , बीपी पाण्डेय सिहावल , अनुराग तिवारी होंगे कुसमी एसडीएम

डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कलेक्टर ने किया कार्य विभाजन , अखिलेश सिंह मझौली , बीपी पाण्डेय सिहावल , अनुराग तिवारी होंगे कुसमी एसडीएम

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- प्रशासनिक कार्य सुबिधा को देखते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने अर्पित वर्मा आईएएस एवं आर के सिन्हा डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना के बाद जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन किया है।

इस नये कार्यविभाजन में अपर कलेक्टर डी पी बर्मन को जिला पंचायत सीईओ, अर्पित वर्मा आईएएस को एसडीएम चुरहट/रामपुर नैकिन, शैलेंद्र सिंह को SDM गोपद बनास, अखिलेश कुमार डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम मझौली, बी.पी.पांडेय डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम सिहावल, आर के सिन्हा डिप्टी कलेक्टर को जिला नजूल अधिकारी, राजस्व, भू अर्जन, लेखा, वित्त सहित 15 अन्य शाखाओं का प्रभार, अरविंद झा डिप्टी कलेक्टर को उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, सुधीर बेक डिप्टी कलेक्टर को कलेक्ट्रेट की 10 शाखाओं का प्रभार, अनुराग तिवारी डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम कुसमी का प्रभार दिया गया है, लेकिन यहां ध्यान देने बाली बात यह है कि इन्हें परिवीक्षा अवधि में ही एसडीएम कुसमी का प्रभार दे दिया गया है ऐसे में सीनियर डिप्टी कलेक्टरों में जंहा अंदर ही अंदर असंतोष छाया है वंही परवीक्षा अबधि में कार्य कर रहे डिप्टी कलेक्टर श्री तिवारी को लेकर प्रशासनिक क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है ।

Share:

Leave a Comment