enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसानों को खाद बीज के लाले , बीज ब्लैक में तुले ग्रामसेवक : नर्मदा

किसानों को खाद बीज के लाले , बीज ब्लैक में तुले ग्रामसेवक : नर्मदा

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सरकार किसानों के कल्याण के नाम योजनाओं की जंहा भरमार करने में तुली है तो दूसरी ओर कृषि विभाग का अमला मटियामेट करने में डंटे हैं ।

सूखाग्रस्त सीधी जिले के किसान जंहा खरीफ की फंसलों की मार से प्रभावित रहे हैं तो वंहीं अब रबी की बोनी में खाद बीज के लाले पड़े हैं ।

सीधी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता नर्मदा प्रसाद तिवारी ने बताया है कि ग्रामसेवक बम्हनी द्वारा किसानों को खाद बीज का वितरण नही कराया जा रहा है , किसानों द्वारा बीज की मांग किये जाने पर आनाकानी की जाती है ।

बताया गया है कि बम्हनी गांव का बीज खिरखोरी गांव में स्टाक है जंहा से किसानों को बीज अर्जित कर पाना मुश्किल है किसान इधर उधर जंहा चक्कर काटने में लगे हैं तो वंहीं ग्रामसेवक मनमानी में आमादा है ।

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री तिवारी ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये मांग की है बम्हनी गांव का बीज खिरखोरी से हटाकर बम्हनी से ही वितरण कराया जाये ।

Share:

Leave a Comment