सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सेना भर्ती मुख्यालय जबलपुर द्वारा कटनी में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा। जिसमें कटनी, जबलपुर, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिले के युवा 25 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं| जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की यह प्रक्रिया 24 अक्टूबर तक चालू रहेगी। सेना भर्ती मुख्यालय जबलपुर द्वारा कटनी में आयोजित सेना भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी (मेट्रिक), सैनिक लिपिक एवं स्टोर कीपर, ट्रेड्समेन, सैनिक नर्सिंग सहायक एवं सैनिक तकनीकी के पद के लिए युवाओं की भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती में उपरोक्त जिलों के युवा ही भाग ले सकेंगे। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के बाद आवेदकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होना होगा।