सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने आज जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओ को पोलियों की दो बूंद पिला कर इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होने टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये निकाली गयी रैली को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि आज 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक इन्द्रधनुष कार्यक्रम का प्रथम चरण चलाकर 5 हजार 71 बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। कार्यक्रम के तहतं चार चरणों में मिशन इन्द्रधनुष चला जीरों से 2 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। बच्चों को 1029 सत्रों में टीका लगाया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने बच्चों के टीकाकरण का कार्ड उनकी माताओं को वितरित किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.बी.सिंह ने भी नवजात शिशु को पोलियो की दवा पिलाई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाये। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल आने वाले मरीजो को निःशुल्क दवा वितरित करने के लिये चाक-चोैबंद व्यवस्था की जा रही है। दवाओं के भण्डारण के लिये एक कक्ष खाली करवा लिया गया है। उन्होने निर्देश दिये कि इन्द्रधनुष अभियान का व्यापकरूप प्रचार -प्रसार कर जनजागरूकता फैलायी जाये इस हेतु जिला अस्पताल सहित बडे कस्बों एवं ग्रामों में फलैक्सी तैयार कर लगवायी जाये तथा दीवार लेखन कराया जाये। ताकि टीकाकरण के प्रति आम नागरिक भी संवेदनशील हो और वह अपने बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर आये। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एल.सी.गुप्ता ने बताया कि इन्द्रधनुष मिशन के तहत जीरों से 2 वर्ष तक के बच्चों को 8 प्रकार के टीके लगाये जायेगे। इसमें बी.सी.जीत्र,पेन्टा, पोलियो,इन्जेक्टिव पोलियो,हेपटाइटिस-बी,इन्जेक्टिव पोलियो, मजीलस,टिटनेस,एवं रोटा का टीका लगाया जायेगा। हेपटाइटिस-बी का टीका जिला अस्पताल में ही लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि इन्द्रधनुष कार्यक्रम चार चरणों में चलाया जायेगा। दूसरा चरण 7 नवम्बर से 18 नवम्बर तक,तीसरा चरण 7 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक तथा चौथा एवं अंतिम चरण 7 जनवरी 2018 से 18 जनवरी तक चलाया जायेगा।