सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिले में शासन के खजाने से खर्च सोलह लाख रुपये के गेंहू का बीज लगभग ख़राब हो चुका है| ख़राब गेंहूँ जिसमें घुन लग चुका था उसकी जानबूझकर पैकिंग कराई जा रही थी| आज इस मामले की जाँच के लिये रीवा के सम्भागीय बीज प्रमाणीकरण अधिकारी विश्वनाथ त्रिपाठी समदा पंहुचे| यहाँ पहुंचकर उन्होंने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा का जायजा लिया| आपको बता दें सोलह लाख रुपये की लागत का 320 किंवटल गेंहू का बीज खराब होने का मामला सामने आया था| इस मामले में गेंहू के बीज में सफेद कीड़ा ( घुन ) लगने के वावजूद संहायक संचालक कृषि उत्तम बागरी कृषि फार्म समदा द्वारा घुने बीज की पैकिंग कराई जा रही थी|