सीधी (ई न्यूज एमपी ) जिला पंचायत सीधी द्वारा स्वछता के नाम पर व्यापक अनिमियता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है , जिले के सभी जनपद पंचायतो में स्वछता सन्देश के लिये कागजो में ग्यारह रथ चलाये जा रहे है जिसका समापन गांधी जयंती को किया जाना है | हासिल जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा सीधी जिले को कुल ग्यारह रथ आबंटित किये गये थे जिनके पीछे पचास हजार रूपये के मान से साढ़े पांच लाख रूपये व्यय किये जाने का प्रावधान है अकेले जनपद पंचायत सीधी में तीन तीन रथो के माध्यम से पंचायतवार प्रचार प्रसार किया जाना था लेकिन तथा कथित एक महीला संविदा अधिकारी द्वारा केवल सीधी जैसी जनपद पंचायत को मात्र एक रथ दिया गया है यही हालत जिले की अन्य जनपदों के भी रहे है | स्वच्छता सेवा राष्ट्रीय आन्दोलन के तहत सीधी जिले को ग्यारह रथ वास्ते साढ़े पांच लाख रूपये की स्वीकृती प्रदाय की गई थी लेकिन यहाँ मात्र खानापूर्ती की गयी है, देखना होगा की इस मामले में आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है |