enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोननदी में जारी है प्रतिमा विसर्जन , स्टेडियम होगा रावण दहन

सोननदी में जारी है प्रतिमा विसर्जन , स्टेडियम होगा रावण दहन

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिले भर में पांच सौ से अधिक स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमा का आज विसर्जन किया जा रहा है , वंही रावण दहन की तैयारी छत्रसाल स्टेडियम में जारी है ।

सीधी जिले के कोने कोने में रही नवरात्र की धूम के बाद आज देवी प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला चल रहा है , जिले की सबसे बड़ी सोननदी के भंवरसेन , हनुमानगढ , भितरी , कोल्दह , भेलकी , गऊघाट , सहित अन्य तटों के अलावा गोपदवनास , महान जैसी प्रमुख नदियों के तटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं ।

दूसरी ओर रावण दहन की तैयारी नगर पालिक प्रशासन द्वारा की जा रही है स्टेडियम में परम्परागत तीस फिट ऊंचे रावण का दहन किया जायेगा , सबसे पहले शहर में श्री राम की झांकी निकाली जायेगी उसके पश्चात मंच पर रामलीला का मंचन किया जायेगा ।

बिजय के प्रतीक दशहरा उत्सव लोग हर्षोल्लास पूर्वक मना रहे हैं शुभकामना बधाई संदेशों के साथ साथ आज के दिन पान खाना व पक्षी नीलकंठ का दर्शन शुभ माना जाता है ।

Share:

Leave a Comment