enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत पंजीयन 11 अक्टूबर तक, सीधी जिले के 35 केन्द्रों में हो रहा है नि:शुल्क पंजीयन

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत पंजीयन 11 अक्टूबर तक, सीधी जिले के 35 केन्द्रों में हो रहा है नि:शुल्क पंजीयन

सीधी(ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये किसानों द्वारा मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। सीधी जिले के 35 केन्द्रों में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है। ये केन्द्र हैं - सहकारी संस्था सीधी खुर्द, अमरवाह, कमर्जी, पनवार, चुरहट, उपनी, बडाटीकट, रामपुर नैकिन, कुडिया, बघबार, भतरपुर, सेमरिया,धनहा, खड्डी, टंसार, ताला, मझौली, मडवास, अमिलिया, सहेजी, बघोर, बमुरी, सपही, पतुलखी, टिकरी, बडखरा, लकोडा, अमिरती, साडा, कधवार, चन्दवाही, लुरघुटी, एवं अ.जा. सेवा सहकारी समिति सारोकला, चौफाल एवं माटा।

प्रदेश के आठ फसलों के सोयाबीन, मूगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उडद, एवं अरहर में मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना लागू है। इस योजना में इसके पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को निश्चित अवधि में प्रदेश की अधिसूचित मण्डियों मे विक्रय किये गये इन कृषि उत्पादों पर उक्त फसलों की जिले की उत्पादकता की सीमा तक न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान की विक्रय दर औसत मॉडल विक्रय दर के अंतर की राशि राज्य सरकार किसान के बैंक खाते मे जमा करायेंगी।

Share:

Leave a Comment