enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले के किसानों से कलेक्टर दिलीप कुमार ने की अपील.....

जिले के किसानों से कलेक्टर दिलीप कुमार ने की अपील.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे भावांतर भुगतान योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करायें। उन्होने बताया कि इस योजना से पक्के तौर पर किसानों को कोई घाटा नही होगा। जिले के धान एवं गेहूं के 35 समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर किसानों का निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। और इससे वे अपने उपज का उचित मूल्य पा सकेंगे।

कलेक्टर श्री कुमार ने बताया मध्यप्रदेश में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए खरीफ-2017 के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने भावांतर भुगतान योजना लागू की है। इस योजना में किसान द्वारा अधिसूचित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में चिन्हित फसल उपज का विक्रय किये जाने पर राज्य शासन घोषित माडल विक्रेय दर एवं भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधी भुगतान करेगी।

Share:

Leave a Comment