सीधी(ईन्यूज एमपी)- अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी निति के तहत प्रदेश में सुशासन की स्थापना की दृष्टि से ई- गवर्नेंस की क्रियान्वयन में उत्कृष्टता की पहचान करने और प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों संस्थाओं एवं निजी क्षेत्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन नोडल संस्था मैप आई.टी के माध्यम से 10 क्षेत्रों में उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। उक्त पुरस्कार के सम्बन्ध में 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।