सीधी (ईन्यूज एमपी) इन दिनों प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में संगठन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। और सीधी जिला कांग्रेस कमेटी के नए मुखिया कौन होंगे किसके सर बंधेगा ताज इसे लेकर काफी उहापोह की स्थित बनी हुई है। शायद यही कारण है कि वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी की सक्रियता प्रदेश के कई गंभीर मुद्दों में कम हुई है। इनके सर बंध सकता है जिला कांग्रेस कमेटी का ताज:- विस्वस्त सूत्रों की माने तो जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष में परिवर्तन के आसार कम हैं। क्योंकि आगे प्रदेश का आमचुनाव भी है ऐसे में जिलाध्यक्ष बदलना किसी टेढ़ी खीर से कम नही है।इस तरह वर्तमान जिलाध्यक्ष आनंद सिंह चौहान दुबारा जिलाध्यक्ष बनाये जा सकते हैं।और उनके नाम पर लगभग ज्यादातर कांग्रेसी सहमत दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा ये भी हैं दौड़ में- 2.भानू पांडेय 3.रूद्र प्रताप सिंह बाबा , 4.ज्ञान सिंह चौहान, 5.चिंतामणि तिवारी 6.राजेन्द्र सिंह भदौरिया 7.भोला दाश गुप्ता 8. अखिलेश पांडेय.9 दानबहादुर सिंह में से किसी एक को जिले की कमान मिल सकती है। लेकिन चर्चा तो ये है की अगर परिवर्तन होता है तो किसी ब्राम्हण चेहरा को मौका मिल सकता है , हलाकि सीधी सीट से किसी चौहान को विधानसभा से कंडींडेट बनाना नामुमकिन है चूंकि इतिहास गवाह है कि यंहा पर जातीय संतुलन कांग्रेस के लिये हमेशा आड़े आया है ऐसे में क्या होगा सबको पता है । अब सवाल भी---- बड़ा सवाल ये है कि अगर प्रमुख विपक्षी दल, कौन अध्यक्ष होगा? किसके नेतृत्व में सरकार का विरोध होगा...? इसके इंतिजार में सिथिल बैठी रहेगी तो क्या जिले की अधिकतर विधानसभा में कांग्रेस के विधानसभा सदस्य चुने जा सकतें हैं।